Bardhman Fox Attack: बर्धमान के इदिलपुर में लोमड़ी के हमले से दहशत का माहौल है.लोमड़ी में एक बच्चे पर हमला किया है. इलके में लोमड़ी के हमले में कई लोग घायल है. लोग डर से घरों में कैद हैं. वन विभाग से कार्रवाई की मांग तेज हुई है.