CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र को शुरू हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन सरकारी स्कूलों में अब तक छात्रों को पूरी किताबें नहीं मिल पाई हैं। किताबें नहीं मिलने का नतीजा यह है कि बच्चे अधूरी किताबों से पढ़ने को मजबूर हैं और शिक्षकों को भी पढ़ाई करवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।