Snake Attack: छत्तीसगढ़ के कोतबा में सांप का आतंक देखने को मिला है, जहां महिला और एक शिक्षक की सांप के डसने की वजह से मौत हो गई। टीचर को सांप ने बाथरुम में काटा, वहीं महिला को रात में सोने समय सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान महिला की हालत खराब हो रही थी, जहां रायगढ़ ले जाने के दौरान उसकी एम्बुलेंस में ही मौत हो गई।