इस अनोखी चाय के दीवाने हैं UPSC एस्पिरेंट्स, हर दिन गटक जाते हैं इतने कप

Wait 5 sec.

चाय वाले राजू ने कहा कि मैं केरल से हूं और चाहता था कि अपने यहां की समोवर चाय दिल्ली वालों को भी चखाऊं. शुरू में लोग थोड़े हिचकिचा रहे थे, लेकिन एक बार जिसने पी ली, वो रोज़ आने लगा. अब तो हालत ये है कि दिन भर में 300 से 400 कप तक बिक जाते हैं.