श्रावण मास में उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. भगवान परशुराम द्वारा स्थापित इस मंदिर में देशभर से लाखों शिव भक्त जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे हैं. माना जाता है कि यहीं से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई थी, जब परशुराम जी हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करने पहुंचे थे. सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की पूरी व्यवस्था की है.