MP News: एक ओर नगर निगम सराफा चौपाटी में अब सिर्फ 80 परंपरागत दुकानें ही रहेंगी। शेष दुकानों को बाहर करने पर महापौर परिषद ने मुहर लगा दी है। वहीं, दूसरी ओर कुछ दुकानदारों के दोपहर से ही सड़क पर अस्थाई दुकानें लगाने के कारण सराफा कारोबारी पिछले तीन महीने से परेशान हो रहे हैं।