40 साल पहले का प्यार भरा खत, जब ससुर ने दामाद को एक धोती के लिए लिखा था पत्र

Wait 5 sec.

आज कल मोबाइल का जमाना है लेकिन पहले लोग अपनों से बात करने के लिए डॉक का उपयोग करते थे. पहले लोग खत के माध्यम से ही एक दूसरे को सूचना पहुंचा पाते थे. वहीं, ससुर राजेंद्र चौधरी ने अपने दामाद विद्यानंद भारद्वाज को धोती के लिए प्यार भरी चिट्ठी लिखी, जो पारिवारिक रिश्तों की मजबूती और स्नेह का प्रतीक है. जिसे वह आज भी संभालकर अपने पास रखे हुए हैं.