War 2 Trailer Release Date: 'वॉर 2' के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस, खास तारीख का ऋतिक-जूनियर एनटीआर से है कनेक्शन

Wait 5 sec.

यशराज फिल्म्स (YRF) की 'वॉर 2'  साल की मच अवेटेड फिल्म है. ऋतिक रोशन और जूनिय एनटीआर की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. उससे पहले हर कोई इस अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहा है. फाइनली मेकर्स ने 'वॉर 2' के ट्रेलर की रिलीज़ की तारीख अनाउंस कर दी है.कब रिलीज होगा 'वॉर 2'  का ट्रेलरबता दें कि यशराज फिल्म्स (YRF) ने मंगलवार को 'वॉर 2' के ट्रेलर की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की है.  YRF ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, "वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज़ होगा. वॉर 2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी." ट्रेलर रिलीज की तारीख के साथ शेयर किए गए खास पोस्टर में मेकर्स ने इस बात का भी खुलासा किया है कि  'वॉर 2' के ट्रेलर रिलीज के लिए ये खास तारीख क्यों चुनी गई है.      View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)ट्रेलर रिलीज की तारीख है खासबता दें कि पोस्टर पर एक नोट में लिखा गया है, "2025 में, भारतीय सिनेमा के 2 आइकन अपनी शानदार सिनेमैटिक जर्नी के 25 साल पूरे करेंगे. जीवन में एक बार मिलने वाले इस पल का जश्न मनाने के लिए, वाईआरएफ 25 जुलाई को वॉर 2 के ट्रेलर लॉन्च की तारीख के रूप में मार्क करता है! यह टाइटन्स के सबसे एपिक स्ट्रगल के लिए है! अपने कैलेंडर पर मार्क करें..."'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. 'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो इस फिल्म के साथ स्पाई यूनिवर्स में कदम रख रहे हैं. ये इस प्रोडक्शन हाउस के साथ उनकी पहली फिल्म भी है.इस साल की शुरुआत में, निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था, जिसने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई थी. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगीं. हालांकि ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच की बड़ी टक्कर 'वॉर 2' का मेन अट्रैक्शन हैं जिसे देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. तो वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म को सिनेमाघरों में 14 अगस्त को देखने के लिए तैयार रहिए.ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स