'उन्हें लग रहा है कि यार ये अकेले पी गए...' खुद का पेशाब पीने वाले बयान पर परेश रावल ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब

Wait 5 sec.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल अपनी फिल्मों की वजह से तो छाए ही रहते हैं साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. परेश रावल ने कुछ समय पहले एक स्टेटमेंट कहा था कि जब उनके पैर की हड्डी टूटी थी तो उन्होंने उसे ठीक करने के लिए अपना पेशाब पिया था. जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए हैं. परेश रावल ने अब ट्रोलिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है.परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा- 'मैंने उन्हें पेशाब पीने को नहीं दिया है, ना? या फिर वो इसलिए नाराज हैं कि मैंने उन्हें नहीं दिया?'परेश रावल ने दिया करारा जवाबउन्होंने आगे कहा-  'उन्हें ऐसा तो नहीं लग रहा है कि खुद पी गए और हमको नहीं दिया. ये मेरे जीवन की एक घटना थी जो 40 साल पहले घटी थी. वो मैंने बोल दिया. उसमें क्या हो गया? लोगों को राई का पहाड़ बनाना पसंद है. करने दो उनको मजा.'परेश रावल ने सुनाया था किस्सापरेश रावल ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार जब उनके पैर की हड्डी टूटी थी तो वीरू देवगन उनसे मिलने के लिए अस्पताल आए थे. उन्होंने परेश रावल से कहा था कि सुबह उठकर सबसे पहले अपना पेशाब पिया करो. बहुत से स्टंटमैन ऐसा करते हैं. जब परेश रावल ने ऐसा किया तो डॉक्टर्स भी उनका एक्स रे देखकर हैरान रह गए थे. उन्होंने पूछा था कि ये सीमेंट कैसे लग गया, इस टूटी हुई हड्डी पर. उन्हें 2.5 महीने में अस्पताल से डिस्चार्ज होना था और वो 1.5 महीने में ही घर वापस चले गए थे.बता दें परेश रावल हेरा फेरी 3 को लेकर भी सुर्खियों में बने थे. अब उन्होंने फिल्म में वापसी कर ली है. परेश रावल की हाल ही में निकिता रॉय भी रिलीज हुई है.ये भी पढ़ें: 'सरजमीन' की रिलीज से पहले बुआ सबा पटौदी ने भतीजे इब्राहिम का बढ़ाया हौसला, लिखा- 'तुम सक्सेसफुल जरूर बनोगे'