'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 6 दिन में 155.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं सातवें दिन फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक अभी तक 18.75 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 174.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.अब फिल्म बहुत जल्द 'रेड 2' और उसके बाद 'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है. अब फिल्मी पंडित कयास लगाने लगे हैं कि फिल्म 200 करोड़ से लेकर 300 करोड़ तक कमा सकती है. इस बीच ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 400 करोड़ के जादुई कलेक्शन पर भी लिखा है.'सैयारा' कमाएगी 400 करोड़?ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, '300 करोड़, 400 करोड़ या उससे भी ज्यादा'. उन्होंने उम्मीद जताते हुए इसकी वजह भी बताई.तरण आदर्श ने लिखा, 'सैयारा खेल के नियमों को फिर से लिख रही है. कोई भी पूरे भरोसे के साथ इस बात की भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना होगा.''सैयारा' है बेहद अविश्वसनीयतरण आदर्श आगे लिखते हैं, 'फिल्म दिन-ब-दिन उड़ान भर रही है और ये बेहद अविश्वसनीय है. फिल्म ने सिर्फ 6 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और कोई कंपटीशन न होने की वजह से फिल्म दूसरे वीकेंड में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.'300 CR? 400 CR? OR MORE? – 'SAIYAARA' IS ON A RECORD-SMASHING SPREE... #Saiyaara is rewriting the rules of the game… At this stage, no one can confidently predict where its *lifetime total* will land.The pace at which #Saiyaara is soaring – day after day – is incredible... The… pic.twitter.com/kdn28qm2GH— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2025क्या 'सैयारा' पहुंचेगी 400 करोड़ के पार?ट्रेड एक्सपर्ट ने ये भी लिखा कि 200 करोड़ के बाद 300 करोड़ भी आराम से पहुंच जाएगी, लेकिन क्या 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी? उन्होंने अपने इस सवाल के साथ फैंस के लिए एक्साइटमेंट छोड़ दिया है. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म 400 करोड़ पहुंचती है या नहीं.'सैयारा' के बारे मेंफिल्म में दो नए चेहर अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए हैं, दोनों ने डेब्यू फिल्म से ही कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. फिल्म ने इतना ही नहीं किया बल्कि अपने बजट का तीन गुना भी कमा चुकी है. बता दें कि मोहित सूरी की ये फिल्म सिर्फ 60 करोड़ के बजट में तैयार की गई है.