Hulk Hogan Death Reason: डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर रहे हल्क होगन का 71 की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. उन्होंने रिंग पर ही नहीं टीवी और फिल्मों में भी अदाकारी की. 'रॉकी III' से लेकर 'मिस्टर नैनी' और 'थंडर इन पैराडाइज' तक, हल्क होगन ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस दी.