Ank Jyotish 25 July 2025: आज 25 जुलाई शुक्रवार का दिन मूलांक 1, 2, 4 और 8 वालों के लिए अच्छा नहीं है. आज मूलांक 1 और 2 वालों का पैसा कहीं पर फंस सकता है. मूलांक 4 लोगों को धन हानि हो सकती है, वहीं मूलांक 8 के कामों में अड़चनें आ सकती हैं. अंक ज्योतिष से जानें मूलांक 1 से लेकर 9 तक का अंकफल.