फर्जी दूतावास, नकली देश, VVIP नंबर, विदेश मंत्रालय की मुहर... गाजियाबाद की इस कोठी को देख चकरा जाएगा दिमाग

Wait 5 sec.

गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी में एक आलीशान कोठी में फर्जी ‘दूतावास’ चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी खुद को कई देशों का राजदूत बताता था। उसने डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट और विदेश मंत्रालय की मुहर वाले फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे थे। जब यूपी STF में छापा मारा तो पूरा खेल सामने आ गया।