15 साल की Singer ने अपने गाने "Baarish ho" से मचाया तहलका : Madhura Mashankar, Internet Sensation

Wait 5 sec.

इस interview में सिर्फ 15 साल की उम्र में internet पर sensation बन गई Madhura Mashankar ने अपने गाने “Baarish Ho” के बारे में बात की.Madhura ने इस गाने के पीछे की story के बारे में बताया कि, इस गाने के composer Himanshu ने उन्हें ये गाना offer करा था और उनकी आवाज में ये गाना सुनने में काफी अच्छा भी लग रहा था इसलिए उन्होंने जल्दी से इस गाने को record कर लिया था.अपनी singing journey के बारे में बात करते हुए Madhura ने बताया कि उन्हें गाना गाने का शौक corona के time पर आया था, जब वो Marathi films के auditions देती थीं, audition देते हुए किसी ने उनको suggest करा कि उन्हें गाना चाहिए इसके बाद Madhura ने अपनी singing को improve करने के लिए classes भी ली थी.Madhura ने ये भी बताया कि उनके parents ने उनका काफी support करा है और उनको Madhura का गाना भी बहुत पसंद है.