Saiyaara Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड 2025 की 5th हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनी 'सैयारा', 'सिकंदर' का रिकॉर्ड तोड़ा

Wait 5 sec.

अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस को काबू में किए हुए है. 'सैयारा' ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. 18 जुलाई को पर्दे पर आई 'सैयारा' ने पांच दिन में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है. अहान पांडे ने 'सैयारा' के जरिए सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है.'सैयारा' ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब आ गई है. इतना ही नहीं, 'सैयारा' दुनिया भर में 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.     View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)'सैयारा' ने सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ासैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' ने पांच दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.इसी के साथ अहान पांडे की फिल्म ने सलमान खान की 'सिकंदर' को पीछे छोड़ दिया है.इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई 'सिकंदर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 184.6 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.अब 'सैयारा' ने महज 5 दिन के कलेक्शन के साथ इस आंकड़े को पार कर लिया है.'सैयारा' का अगला टारगेट 'रेड 2''सैयारा' 'सिकंदर' से पहले अब तक 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. इस लिस्ट में सनी देओल की 'जाट', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और 'केसरी चैप्टर' 2 भी शामिल है. अब अहान पांडे की फिल्म का अगला टारगेट अजय देवगन की 'रेड 2' है जिसने वर्ल्डवाइड 237 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.सैयारा: स्टार कास्ट, बजट और डायरेक्टरअहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' में अनीत पद्दा उनके साथ लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखी हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 60 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. 'सैयारा' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.