मां पार्वती की गोद भराई का पारंपरिक उत्सव... महिलाओं ने अर्पित किया भोग, सजाया मंदिर

Wait 5 sec.

रेलवे परिक्षेत्र कंस्ट्रक्शन कॉलोनी स्थित श्री सुमुख गणेश मंदिर में 28 जुलाई की शाम देवी पार्वती की गोद भराई (Seemantham) का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। यह पर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि देवी पार्वती के मातृत्व स्वरूप को समर्पित श्रद्धा, स्नेह और परंपरा का उत्सव है।