ब्रिटेन के कुछ परिवारों ने दावा किया कि एयर इंडिया प्लेन क्रैश में उन्हें परिजनों के जो शव मिले, वो अलग थे. भारत में इस तरह की गलती की कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन ब्रिटिश परिवारों के आरोपों ने सवाल जरूर खड़े किए हैं. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह मामले को गंभीरता से ले रही है और यूके प्रशासन के साथ मिलकर जांच और संवाद कर रही है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.