यहां मिले क्रिटिकल माइंस के भंडार! कॉपर उत्पादन के लिए जाने जाएंगे ये जिले

Wait 5 sec.

Jharkhand Copper Mine: हजारीबाग के अंबाडीह और कोडरमा में तांबा मिलने की पुष्टि हो चुकी है. यह एक बेहद महत्वपूर्ण खोज है. आने वाले सालों में हजारीबाग की पहचान कोयले के साथ-साथ तांबे के लिए भी होगी. सरकार इन खानों की नीलामी की तैयारी कर रही है.