एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका भी मचा दिया है. ऐसे में हर कोई उनके बारे में छोटी-छोटी बात भी जानना चाहता है. साथ ही कई लोग ये भी सर्च कर रहे हैं कि अहान की मां कौन हैं. अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो बता दें कि उनकी मां का नाम डीएन पांडे. चलिए जानते हैं वो करती क्या हैं? फिटनेस ट्रेनर रह चुकी हैं अहान की मां डीन पांडेअहान पांडे की मां डीन पांडे 56 साल की उम्र में भी गजब की फिटनेस रखती हैं. वो अपने स्टाइल और खूबसूरत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डीन पांडे फिटनेस एक्सपर्ट, लाइफस्टाइल कोच और राइटर हैं. वहीं करियर की शुरुआत में वो एक फेमस मॉडल भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं डीन पांडे बिपाशा बासु, जॉन अब्राहम और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी हैं. View this post on Instagram A post shared by Deanne Panday (@deannepanday)डीन पांडे ने 10 साल किया था अहान के पिता को डेटडीन पांडे की अहान के पिता चिक्‍की पांडे से पहली मुलाकात साल 1984 में हुई. दोनों ने शादी से पहले उस वक्त में भी 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर साल 1994 में दोनों सात फेरों के रिश्ते में बंध गए. शादी के बाद ये कपल अलाना पांडे और अहान पांडे के पेरेंट्स बने. अलाना भी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. उनका छोटा सा बेटा यूजर्स का खूब दिल जीतता है. View this post on Instagram A post shared by Deanne Panday (@deannepanday)इन फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं अहानबात करें अहान पांडे की तो ‘सैयारा’ में बतौर हीरो आने से पहले उन्होंने काफी वक्त तक एक्टिंग को बारीकी से जाना था. अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, मर्दानी 2 जैसी शानदार फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. ये भी पढ़ें -11 साल तक फेम के लिए तरसी थीं ‘पंचायत’ की ये एक्ट्रेस, सांवला रंग बन गया था मुसीबत