नीतीश सरकार और बीजेपी की 'अदावत' तो बिहार में NDA की एकता के 'धागे' खोल रही!

Wait 5 sec.

Bihar Chunav 2025: एनडीए की बैठक में बिहार के विजय सिन्हा और अशोक चौधरी की तकरार ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया. स्थानीय विधायक को नहीं बुलाने, प्रहलाद यादव के टिकट और ग्लोबल टेंडरिंग पर विजय सिन्हा ने जेडीयू पर निशाना साधा. इस दौरान नीतीश कुमार की चुप्पी और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के आरोपों ने एनडीए के अंदरूनी विवाद को हवा दी.दरअसल, इसके साथ ही विजय सिन्हा और नीतीश कुमार के पुराने तनाव की यादें ताजा हो गईं.