Youtuber लीला साहू की मेहनत रंग लाई, गांव में सड़क बनना शुरू… अपनी जेब से पैसा लगा रहे Churhat MLA अजय सिंह राहुल

Wait 5 sec.

Madhya Pradesh News: खबर मध्य प्रदेश के सीधी से है। यहां की यूट्यूबर लीला साहू ने बीते दिनों खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक की सड़क की बदहाल के कारण गर्भवति महिलाओं को होने वाली परेशानी पर वीडियो बनाया था। इस वीडियो पर क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया की दी थी और कहा था कि डिलीवरी की डेट से पहले महिला को उठा लेंगे।