MP News: इंदौर की iBUS में सफर करने वाले यात्रियों को चिल्लर के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा की नई दरें लागू होने के बाद किराया 11, 16 और 21 रुपये हो गया। इन दरों के लागू होने के साथ सबसे बड़ी परेशानी खुले पैसों को सामने आ रही है।