'आई विल मिस हिम, राज्यसभा जाऊंगा और कुर्सी पर धनखड़ नहीं होंगे तो...',उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर क्या बोले कपिल सिब्बल'

Wait 5 sec.

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जब वह राज्यसभा जाएंगे और जगदीप धनखड़ कुर्सी पर नहीं होंगे तो वह उन्हें बहुत याद करेंगे.कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ को देशभक्त बताते हुए सोमवार (21 जुलाई, 2025) को कहा कि उन्होंने (धनखड़ ने) अपने फैसले के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, इसलिए इसे स्वीकार किया जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र भेज दिया और कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य आधार पर इस्तीफा दिया है और इस पर आगे कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए.न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं तो व्यक्तिगतरूप से खुश नहीं हूं कि जब मैं संसद जाऊंगा तो उनको नहीं देखूंगा. मेरे उनके साथ कई सालों से संबंध हैं और बहुत अच्छे संबंध हैं, पारिवारिक संबंध हैं. जहां-जहां भी हमारे परिवार के फंक्शन होते थे, धनखड़ साहब हमेशा आते थे और मेरे पिताजी के साथ उनके संबंध रहे. मैंने कई केस उनके साथ भी किए और उनके खिलाफ भी किए, जब वह दूसरी साइड पर रहते थे, लेकिन हमारी पर्सनल इकुएशवन बहुत अच्छी थी.'कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं उन्हें मिस करूंगा. उनका एक व्यू पॉइंट हमेशा रहता था, जो अक्सर पब्लिक में बिना संकोच के बोल देते थे, जो उनकी खासियत थी. उनको कुछ गलत लगता था वो भी बोल देते थे. वह हमेशा हाउस में बैठकर कहते थे कि विपक्ष और सत्ता पक्ष को एकमत से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि सवाल देश का होता है, लेकिन सबका नजरिया अलग-अलग होता है. कई बार साथ नहीं चल पाते हैं.'कपिल सिब्बल ने कहा कि जगदीप धनखड़ के मन में कोई मैल कभी नहीं रहा और जब भी मैंने चाहा कि मुझे बोलने का समय ज्यादा मिले तो जब भी उनके चैंबर में जाकर बात की तो हमेशा मेरा साथ दिया और ज्यादा टाइम दिया. उन्होंने कहा कि हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे. हमारी विचारधारा अलग थी तो कई बार हम कुछ कह देते थे और वह भी उधर से जवाब दे देते थे, लेकिन कड़वाहट कभी नहीं हुई. मुझे दुख है कि जब अगली बार जाऊंगा राज्यसभा तो वह वहां उस चेयर पर नहीं होंगे.  कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों पर कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफे में सबकुछ साफ लिखा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ रहे हैं तो कोई बात होगी जो उन्होंने ऐसा फैसला लिया. कपिल सिब्बल ने कहा कि किसी को भी इस मामले में अटकलें नहीं लगानी चाहिए. कपिल सिब्बल ने कहा, 'ये उनकी खूबियां थीं. वह एक राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं. वे चाहते थे कि विपक्ष और सरकार मिलकर दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए काम करें.'