'अक्षय कुमार ने मेरा फोन छिन लिया था', एक्टर की गुस्से वाली वीडियो वायरल होने के बाद फैन ने बताई पूरी कहानी

Wait 5 sec.

हाउसफुल 5 की मिली सक्सेस के बाद अक्षय कुमार ने लंदन में वेकेशन एंजॉय की. वहीं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्हें एक फैन पर बिना इजाज़त उनका वीडियो रिकॉर्ड करने पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, वीडियो में उन्हें उस फैन के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाया गया है. अब, उस फैन ने एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है.अक्षय कुमार के गुस्से भरे रिएक्शन की वजह क्या थी? फैन ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने अक्षय कुमार के गुस्से की वजह बताई है. फैन ने कहा, "मैं ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट के सिग्नल पर खड़ा था, तभी मैंने किसी को देखा जो मुझे अक्षय कुमार लगा. कंफर्म करने के लिए, मैंने उसका पीछा करने का फैसला किया था. पहले मैंने पीछे से वीडियो बनाया. फिर, जब मैंने आगे से वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे देखा, पास आये और सीधे मेरा फ़ोन छीन लिया था. शायद वह उस समय बिजी थी. उन्होंने ने मेरे हाथ से फ़ोन छीन लिया और मेरा हाथ भी पकड़ लिया."      View this post on Instagram           A post shared by 𝙃𝙖𝙧𝙧𝙮𝙮🚀✨ (@iamharryy24)अक्षय ने लौटा दिया था फोनफैन ने आगे बताया कि अक्षय कुमार ने फ़ोन लौटा दिया और उनसे दोस्ताना बातचीत भी की. फैन ने बताया, "उन्होंने (अक्षय कुमार ने) कहा, 'सॉरी बेटा, मैं अभी बिजी हूं, प्लीज मुझे परेशान न करें और मेरी फ़ोटो या वीडियो न लें.' मैंने उनसे कहा, 'आप आराम से कह सकते थे. अब प्लीज मुझे मेरा फ़ोन वापस दे दीजिए.'इसके बाद, अक्षय कुमार ने मेरा फ़ोन लौटा दिया और मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं और यहां क्या कर रहा हूं. आखिरकार, वह मेरे साथ एक तस्वीर लेने के लिए भी राज़ी हो गए. हमारे बीच कोई बड़ी बात नहीं थी. वह वाकई बहुत अच्छे इंसान हैं, वह देखने में सिर्फ़ 35-40 साल के लग रहे थे."अक्षय कुमार वर्कफ्रंटइस बीच, प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, अक्षय कुमार के पास कई फ़िल्में हैं. एक्टर जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बांग्ला' में वामिका गब्बी और परेश रावल के साथ नज़र आएंगे. इसके अलावा, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 'हेरा फेरी 3' भी काफी विवादों के बाद आखिरकार शुरू हो रही है. अक्षय 'वेलकम टू द जंगल' में भी लीड रोल में नज़र आएंगे, जिसमें 15 से ज़्यादा कलाकार हैं. उनके अन्य प्रोजेक्ट्स में 'जॉली एलएलबी 3' और 'हैवान' शामिल हैं.ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स