Video: बरसात में सड़क पर जमा हो गया कीचड़, बचने के लिए शख्स ने बना लिया ऐसा चप्पल!

Wait 5 sec.

बरसात के मौसम में रास्तों की हालत खराब हो जाती है. जगह-जगह पानी और कीचड़ जमा हो जाता है. ऐसे में उन रास्तों से पैदल गुजरना काफी मुश्किल होता है. अक्सर पैर गंदे हो जाते हैं, तो कई बार लोग भी फिसलकर उसमें गिर जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़के के जुगाड़ु चप्पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़के ने अपने पैरों में ईंट का चप्पल पहन रखा है. उसने बकायदा ईंट में चप्पल का फीता भी लगाया है, ताकि वो चले तो ईंट नीचे न छूट जाए. हालांकि, इसे मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, लेकिन इसे देखना वाकई में लाजवाब है.