दिमित्री अज़ोव्स्की 2013 में एक बैकपैक के साथ अमेरिका आए. बेघर हुए, वैन में रहे. 165 किलो वजन था. फिर वैन में वर्कआउट शुरू किया और अपनी कहानी लोगों से सोशल मीडिया पर शेयर भी करते गए.लोगों को 65 किलो कम कर के दिखाया. अब वे फिटनेस कोच हैं.