Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 22 July 2025: सावन मास 2025 का आज दूसरा मंगलवार है और इस दिन सावन के दूसरे मंगलवार का व्रत किया जाएगा. आजब मंगलवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ता है और उसी दिन श्रावण मास की मंगला गौरी व्रत की तिथि हो, तो वह दिन नारी शक्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है. सावन मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, ध्रुव योग, तैतिल करण, उत्तर का दिशाशूल है. पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त आदि.