Leela Sahu New Video: सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा था कि डिलीवरी की तारीख नजदीक आने पर लीला को अस्पताल के लिए 'उठवा लेंगे.' अब इसी वादे को मुद्दा बनाकर गर्भवती लीला ने सांसद तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वीडियो जारी किया है.