'बाप' शब्द पर बिहार विधानसभा में बवाल... विपक्षियों और सत्ता पक्ष के विधायकों पर भड़क कर सदन से चले गए स्पीकर

Wait 5 sec.

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, अभी ये (तेजस्वी) बोल रहा है. तुम्हारी उम्र क्या है. तुम्हारे पिता और माता मुख्यमंत्री थे. जब हम बने तो काम हुआ. सत्र अभी तीन दिन और है. उसके बाद चुनाव होगा. लोग क्या सोचेंगे. कितना हमने काम किया है.