'मेरे लिए ठीक नहीं...' जज कैश कांड की सुनवाई से CJI गवई ने क्यों खींच लिया हाथ

Wait 5 sec.

CJI Gavai on Justice Yashwant Varma: घर पर कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा की तरफ से पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की बड़ी फौज दिखी. इसमें कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, राकेश द्विवेदी, सिद्धार्थ लूथरा और सिद्धार्थ अग्रवाल जैसे सीनियर वकील शामिल थे. उनकी दलीलें सुनकर CJI बीआर गवई इस मामले की सुनवाई से पीछे हट गए.