मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इंदौर की यातायात व्यवस्था पर सुनवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। कोर्ट ने कहा कि ऑनलाइन डिलीवरी वाले सबसे ज्यादा सिग्नल तोड़ते हैं और उनके पुलिस सत्यापन की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा, ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ पर धार्मिक स्थलों के निर्माण पर भी कोर्ट ने नाराजगी जताई।