YouTuber से फिल्मी हीरो बने भुवन बाम, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में इस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस

Wait 5 sec.

यूट्यूबर भुवन बाम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामना आई है. दरअसल, यूट्यूबर से ओटीटी एक्टर बने भुवन बाम अब फिल्मी हीरो बनने जा रहे हैं. जी हां, टेली चक्कर के अनुसार यूट्यूबर धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म 'कुकू की कुंडली' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा करने वाले हैं. वहीं, फिल्म में भुवन बाम के संग वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. वहीं, 2026 में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्कत दे सकती है. भुवन बाम के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.'द रिवोल्यूशनरीज' में आएंगे नजरडेब्यू फिल्म के अलावा भुवन बाम इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द रिवोल्यूशनरीज' को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इस सीरीज में उनके संग रोहित सराफ और प्रतिभा रांटा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज को अगले साल ओटटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.     View this post on Instagram           A post shared by prime video IN (@primevideoin)इस सीरीज से भुवन बाम का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.इससे पहले भुवन बाम को 'ढिंढोरा', 'ताजा खबर',' ताजा खबर 2' और 'रफ्ता रफ्ता' जैसे वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं.भुवन बाम के वेब सीरीज ढिंढोरा को यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' पर रिलीज किया गया था. इसमें यूट्यूबर को कई भूमिका में देखा गया था.यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइंस' से मिली पॉपुलैरिटी'रफ्ता-रफ्ता' को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज किया गया था. वहीं, 'ताजा खबर 2' को हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. बता दें 2015 में भुवन बाम ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिसका नाम उन्होंने 'बीबी की वाइंस' रखा. अपने यूट्यूब चैनल पर वो कॉमेडी वीडियो और रोस्टिंग वीडियो शेयर करते थे. कुछ ही वक्त में भुवन बाम की वीडियोज वायरल हो गईं और वो यूट्यूब स्टार बन गए.ये भी पढ़ें:-'दोनों को साथ देखकर ही लग रहा डर', काजोल-ट्विंकल के अपकमिंग शो से घबराए अक्षय कुमार