बारिश के मौसम में अक्सर कच्ची सड़कों का बुरा हाल हो जाता है. गांवों में मौजूद ऊंचे-ऊंचे टीलों या फिर नदी के बांध पर ये हालत और ज्यादा भयावह हो जाती है. लेकिन इस मौसम में भी बच्चे तो बच्चे, बड़े भी मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा. आप देखेंगे कि बारिश की वजह से बांध की मिट्टी गीली हो गई है. उस पर चढ़ने में ही कोई भी फिसल सकता है. लेकिन दो महिलाओं को मस्ती सूझी और उसे फिसलपट्टी बना दिया. लेकिन अचानक महिलाएं आउट ऑफ कंट्रोल हो गईं. एक महिला तो घिसटती हुई नीचे पहुंच गई. उसे पक्का चोट लगी होगी. लेकिन मस्ती का ये अंदाज बचपने की याद दिला देगा.