भारत में यहां रहते हैं सबसे ज्यादा बेवफा लोग, अफेयर करने में टॉप पर है ये शहर

Wait 5 sec.

भारत में रिश्तों की परिभाषा बदल रही है, कम से कम ग्लोबल डेटिंग प्लेटफॉर्म Ashley Madison की ताज़ा रिपोर्ट तो यही संकेत देती है. यह वेबसाइट मुख्य रूप से विवाहित लोगों के लिए एक्स्ट्रा-मैरिटल संबंधों की तलाश में इस्तेमाल होती है, और इसके जून 2025 के आंकड़ों के अनुसार, भारत अब इसके सबसे तेज़ी से बढ़ते बाजारों में शामिल हो गया है.