यहां गौमूत्र बना 'सोना', एक-एक बूंद बेशकीमती, टर्नओवर सुन उड़ जाएंगे होश

Wait 5 sec.

राजस्थान के रेगिस्तान में जहां पानी की एक-एक बूंद कीमती मानी जाती है, वहां एक शख्स ने गाय के मूत्र से करोड़ों की कीमत बना डाली है. गौमूत्र से बनने वाला 'गौधन अर्क' की देशभर में डिमांड रहती है. मांगीलाल का प्लांट वर्तमान में हर साल करीब 3.5 लाख लीटर गौधन अर्क तैयार कर रहा है.