कौन हैं नित्यानंद नायक, जो फॉरेस्ट रेंजर से बने DFO, अब विजिलेंस ने मारा छापा

Wait 5 sec.

DFO Story: वन विभाग में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) एक अहम पद होता है, जिसे UPSC या राज्य सेवा परीक्षा से पाया जाता है. लेकिन कभी-कभी विभागीय प्रमोशन पाकर भी इस पद तक पहुंच जाते हैं. इसके बाद वह अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे ही एक ओडिशा के क्योंझर में DFO नित्यानंद नायक पर छापेमारी हुई.