पूरे देश में कांवड़ यात्रा चल रही थी. आज शिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर जल चढ़ाया जाता है. कांवड़ यात्रा की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों को गुस्सा आ गया है. वीडियो में डांसर्स अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान खूब भीड़ भी इकट्ठा हुई नजर आ रही है. ये वीडियो देखने के बाद सिंगर अनुराधा पौडवाल ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.अनुराधा पौडवाल ने एक वायरल वीडियो पर कमेंट करके इसे नॉनसेंस बताया है. उन्होंने लिखा- कांवड़ यात्रा में हो रहा अश्लील डांस बंद हो, यह नॉनसेंस बंद कीजिए. अनुराधा पौडवाल का ये रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.लोगों ने जाहिर किया गुस्सालोगों का मानना है कि धार्मिक यात्रा के दौरान इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. कांवड़ यात्रा एक पवित्र धार्मिक आयोजन है. इसमें इस तरह का डांस नहीं होना चाहिए. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा- धर्म में नाम पर लोग अधर्म का रास्ता अपना रहे हैं. दूसरे ने लिखा-आज कल कवर नहीं पाखंड कर रहा है कुछ लोग जो सही में कवर लेकर जा रहे हैं उनको भी बदनाम कर रहे हैं.ये है कावड़ का असली रूप फुल मस्ती , योगी जी के श्रद्धालु ,,क्या भोले शंकर ऐसे ही रंग मंच सजाए होते थे दरबार में ? क्या ये डांस बालाएं शंकर जी के दरबार से आई है ,,,? pic.twitter.com/BO4BpgYaHH— TANVIR RANGREZZ (@virjust18) July 21, 2025बता दें अनुराधा पौडवाल इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. अनुराधा पौडवाल से पूछा गया कि क्या लता मंगेशकर और आशा भोसले ने उन्हें साइडलाइन किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा- ऐसी बातें सिर्फ भारत में ही होती हैं. किसी ने किसी का करियर खराब कर दिया. बाहर ऐसी बातें नहीं होती हैं. वो लता मंगेशकर और आशा भोसले दोनों का ही बहुत सम्मान करती हैं.ये भी पढ़ें: कभी होटल में किया था काम फिर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं वाणी कपूर?