संसद के मॉनसून सत्र का आज बुधवार (23 जुलाई) को तीसरा दिन है. शुरुआती दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की वजह से सिमट गई, लेकिन तीसरे दिन कुछ मुद्दों पर बहस हो सकती है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की. सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत भी भारी हंगामे के साथ हो सकता है. ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में SIR समेत कई अहम मुद्दे विपक्ष की चर्चा वाली लिस्ट में शामिल हैं.मॉनसून सत्र के दूसरे मंगलवार को बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भारी हंगामा हुआ था. यह मसला तीसरे दिन भी बहस का हिस्सा बन सकता है. विपक्ष ने दूसरे दिन भयंकर हंगामा किया और संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में वोटर बढ़ाकर चुनाव की चोरी की गई. अब बिहार में वोटर के नाम काटकर यही करने की कोशिश की जा रही है.