फर्जी दूतावास, फर्जी राजदूत, विदेश मंत्रालय की मुहर... गाजियाबाद की आलीशान कोठी में छापा पड़ा तो खुला बड़ा राज

Wait 5 sec.

गाजियाबाद की एक आलीशान कोठी में फर्जी ‘दूतावास’ चल रहा था. यूपी एसटीएफ ने इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान जो आरोपी पकड़ा गया है, वो खुद को कई देशों का ‘राजदूत’ बताता था. उसने लग्जरी गाड़ियों पर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट और विदेश मंत्रालय की मुहर वाले फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे थे. जब यूपी STF ने छापा मारा तो पूरा खेल सामने आ गया.