तायफून ब्लॉक-4 तुर्की की डिफेंस इंडस्ट्री का नया मील का पत्थर है. 800 किमी रेंज, हाइपरसोनिक स्पीड और 5 मीटर की सटीकता के साथ ये मिसाइल तुर्की को क्षेत्रीय और वैश्विक ताकत बनाती है. रोकेटसन ने इसे बनाकर दिखा दिया कि तुर्की अब अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों के साथ हाइपरसोनिक क्लब में शामिल हो गया है.