कैशकांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई से मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई (CJI BR Gavai) ने खुद को अलग कर लिया है. जस्टिस यशवंत वर्मा ने इन-हाउस कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए यह याचिका दाखिल की है. रिपोर्ट में दिल्ली स्थित जस्टिस वर्मा के आवास से भारी मात्रा में कैश मिलने की बात पुष्टि की गई है.इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में रखी. कपिल सिब्बल ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा ने अपने खिलाफ आई रिपोर्ट और उन्हें पद से हटाने की चीफ जस्टिस की सिफारिश को चुनौती दी है. मामले में कुछ संवैधानिक सवाल हैं.चीफ जस्टिस बी आर गवई ने कहा, 'इसके लिए विशेष बेंच बनानी पड़ेगी. मैं उसमें शामिल नहीं हो सकता क्योंकि तत्कालीन चीफ जस्टिस ने मुझसे भी सलाह ली थी.'