मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी जानकारी मिली है. उन्हें पता चला है कि देश मे ड्रग्स के उत्पादन को बढ़ाने के लिए D कंपनी फंडिंग करती है. इसमें ड्रग्स के प्रोडक्शन के लिए पाकिस्तान में बैठा छोटा शकील का भाई अनवर भाई का हाथ है. अनवर बाबू शेख साल 1984 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान भाग चुका था. उस पर हत्या और एक्सटॉर्शन जैसे संगीन आरोप हैं. 2021 में एक बिल्डर को धमकी देने के मामले में उसका नाम सामने आया था. सूत्रों ने बताया कि दाऊद इब्राहिम का करीबी माने जाने वाला सलीम डोला ड्रग्स के उत्पादन के बाद उसे बिकवाने का काम करता है.सलीम डोला अभी भी फरार है और ड्रग्स के मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच ने सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला और उसके भांजे मुस्तफा क़ुब्बावाला को UAE से गिरफ्तार कर भारत लाया है. ABP न्यूज के हाथ इस गैंग से जुड़े एक शख्स का बयान लगा है, जिसमें शब्बीर सिद्धीकी नाम के शख्स ने कहा है कि साजिद को अगुवा करने के बाद जब उसे नेरुल के एक बंगले में लेकर गए, जहां साजिद की पिटाई कर रहे थे. इसी दौरान गैंग लीडर सरवर खान ने कहा की "तुझे पता नहीं क्या मैं छोटा शकील का भाई अनवर भाई के लिए काम करता हूं और तुझे जो पैसे दिया है वो अनवर भाई का है, पैसे नहीं दिया तो तुझे जान से मार देंगे"शब्बीर सिद्धीकी का बयानशब्बीर सिद्धीकी ने अपने बयान में आगे बताया कि इसके बाद उसकी बेल्ट और लकड़ी से पिटाई करने लगे और फिर उसे नंगा करके नचवाया और उसका वीडियो भी बनवाया. इसी दौरान सरवर खान ने कहा कि, "तू भी साजिद से मिला हुआ है, तुझे पता नहीं क्या अनवर भाई MD (ड्रग्स) खरीदने के लिए जो पैसे लगाते हैं, उस पैसों से खरीदा हुआ MD उमेदुर रहमान और डोला सलीम बेचने का काम करते हैं" क्या था मामला?मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने साजिद इलेक्ट्रिकवाला नाम के ड्रग्स व्यापारी को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक महीने बाद रेस्क्यू कराया, जिसे अगवा कर अवैध रूप से बंधक बना रखा था. अपहरण का कारण यह था कि साजिद गैंग के लिए मेफेड्रोन (एमडी) नामक सिंथेटिक ड्रग तैयार कर उन्हें सप्लाई नहीं कर पाया. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने साजिद इलेक्ट्रिकवाला को 50 लाख एडवांस में दिए थे, लेकिन न तो उसने उन्हें ड्रग्स सप्लाई की और न ही पैसे लौटाए. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के परिवार से 50 लाख की फिरौती वसूली और 3 करोड़ की अतिरिक्त मांग भी की.ये भी पढ़ें: Apache Ah64e Cost: अमेरिका से भारत ने कितने में खरीदा अपाचे हेलीकॉप्टर, कीमत होश उड़ा देगी