MP News: बालाघाट के लांजी के भगवान कोटेश्वर धाम में क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से कांवड़िए भगवान कोटेश्वर का जलाभिषेक करने पहुंचे। सोमवार को शाम करीब 5 बजे एक नजारा कोसमारा से लांजी के बीच दिखाई दिया जिसमें पुत्र अपने माता-पिता को कांवड़ में खाट में बिठाकर कोटेश्वर धाम जा रहे थे।