कनाडा में पढ़ाई का सपना? जानिए वीजा इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और खाते में जरूरी रकम!

Wait 5 sec.

कनाडा में पढ़ाई करना लाखों भारतीय छात्रों का सपना होता है. बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, सुरक्षित माहौल और बेहतर करियर अवसरों की वजह से यह देश स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन चुका है. लेकिन विदेश में पढ़ाई के इस सपने को साकार करने से पहले कुछ अहम बातें जानना बहुत जरूरी है, खासतौर पर वीजा इंटरव्यू और बैंक बैलेंस से जुड़ी बातें.वीजा इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवालअगर आपने कनाडा के किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया है और अब स्टडी वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपको इंटरव्यू के लिए भी तैयार रहना चाहिए. वीजा इंटरव्यू में ऑफिसर आपकी मंशा, आर्थिक स्थिति और पढ़ाई के मकसद को समझना चाहता है.आपने कनाडा ही क्यों चुना?किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है और क्यों?कौन सा कोर्स कर रहे हैं और उसका करियर में क्या फायदा होगा?आपकी फाइनेंशियल स्थिति कैसी है? पढ़ाई और रहने का खर्च कैसे उठाएंगे?क्या आप पढ़ाई के बाद कनाडा में रहना चाहते हैं?क्या आपने IELTS या TOEFL जैसी लैंग्वेज टेस्ट क्लियर की है?खाते में होना चाहिए इतना पैसाकनाडा सरकार चाहती है कि वहां पढ़ने आने वाला छात्र आर्थिक रूप से सक्षम हो, ताकि उसे वहां किसी तरह की दिक्कत न हो. इसके लिए आपके बैंक खाते में एक तय राशि होना जरूरी है. साल 2024 से कनाडा ने यह राशि बढ़ाकर करीब 20,635 कनाडाई डॉलर (लगभग 12.5 लाख रुपये) कर दी है. यह रकम आपकी ट्यूशन फीस के अलावा रहने-खाने और दूसरी जरूरतों के लिए है. अगर आप अकेले जा रहे हैं तो यह राशि पर्याप्त होगी. लेकिन अगर कोई फैमिली मेंबर साथ जा रहा है, तो उसके लिए अलग से राशि दिखानी होगी.डॉक्युमेंट्स भी रखें तैयारएडमिशन लेटर (LOA)पासपोर्टबैंक स्टेटमेंट (कम से कम 6 महीने)ट्यूशन फीस की रसीदलैंग्वेज टेस्ट स्कोर कार्ड (IELTS, TOEFL)स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP)मेडिकल सर्टिफिकेट (अगर मांगा जाए)फोटोग्राफ और अन्य पहचान पत्रयह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!