वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन के हाथ को चूम रहा है. तभी पीछे खड़े पंड़ित सबको रोकते हैं और फिर दुल्हन को बताते हैं कि उसे दूल्हे का हाथ कैसे पकड़ना.इसके बाद दुल्हन दूल्हे का हाथ चूमती है और तस्वीरें ली जाती हैं.लोगों को ये पंडित जी बहुत पसंद आए हैं.