भास्कर अपडेट्स:नागपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

Wait 5 sec.

महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट की तलाशी ली। एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आज की ये बड़ी खबरें भी पढ़ें... संजय राउत का दावा- महा विकास अघाड़ी की सरकार गिराने हनीट्रैप ऑपरेशन का इस्तेमाल किया गया था शिवसेना यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि 2022 में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए एक “हनीट्रैप ऑपरेशन” का इस्तेमाल किया गया था। राउत ने यह भी दावा किया कि चार सांसदों के अलावा कम से कम 16 से 17 विधायकों को फंसाया गया था। राउत ने आगे कहा कि इस हनीट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व मुख्यमंत्रीदेवेंद्र फडणवीस के करीबी प्रफुल लोढ़ा ने किया था। श्री राउत ने कहा कि मंत्रियों को जुआ खेलने की आदत है, जिसके कारण राज्य की राजनीतिक संस्कृति में गिरावट आई है। उन्होंने मीडिया से हनीट्रैप मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एकनाथ खडसे काइंटरव्यू लेने का अनुरोध किया, जिससे सच्चाई सामने आ सके। असम की बिस्वनाथ कोर्ट ने डायन बताकर हत्या मामले में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई असम के बिस्वनाथ जिले की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक 10 साल पुराने हत्या मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी थी। एडवोकेट जाह्नवी कलिता ने बताया कि 20 जुलाई 2015 को भिमाजुली गांव की एक महिला को डायन बताकर भीड़ ने नदी किनारे बेरहमी से मार डाला था। पीड़िता के बेटे की ओर से FIF दर्ज कराई गई थी। इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई, और बाकी 16 लोगों के खिलाफ सुनवाई जारी रही। आखिरकार 21 जुलाई 2025 को अदालत ने दिलीराम बे, अनीमा रोंगहांगपी, राजू बे और नरेन रोंगहांग को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस हुए, फरीदाबाद केंद्र रहा, 3.2 तीव्रता दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अब तक जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 6 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। इसका केंद्र फरीदाबाद था।