शादी में दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी? बेहद दिलचस्प है इस रस्म की वजह

Wait 5 sec.

शादी को लकड़ा और लकड़ी की आत्मा का पवित्र बंधन माना जाता है। हिन्दू धर्म में शादी के दौरान कई तरह की रस्में की जाती हैं जिनका विशेष महत्व है। इनमें हल्दी की रस्म (Haldi Ceremony) भी शामिल है। विवाह से पहले लड़का और लड़की को हल्दी लगाई जाती है। वर्तमान में इस रस्म को हल्दी सेरेमनी के नाम से जाना जाता है।