दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद प्लेन के इंजन में लगी आग, हांगकांग से आ रहा था Air India का विमान

Wait 5 sec.

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट में लैंड करते ही आग लगी गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट (AI 315) में लैंडिंग के बाद विमान के पिछले हिस्से में लगे छोटे इंजन (APU - ऑक्जिलरी पावर यूनिट) में आग लग गई.यह घटना उस समय हुई जब विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करने के बाद गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे. इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.ऑक्जिलरी पावर यूनिट एक छोटा इंजन होता है जो विमान के खड़े रहने के दौरान बिजली सप्लाई और एयर कंडीशनिंग जैसे काम करता है. यह उड़ान के दौरान मुख्य इंजन की तरह काम नहीं करता, लेकिन विमान की तैयारी और खड़े रहने के समय यह जरूरी होता है.(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)