जुलाई का महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है. इस महीने हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में सैयारा ने बाजी मार ली. अभी लोग सैयारा के क्रेज से बाहर निकले भी नहीं हैं और अब इस हफ्ते भी एक साथ कई फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं. बॉलीवुड, साउथ से लेकर हॉलीवुड तक, कई फिल्में इस हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं.परम सुंदरीसिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी दिखाई जाएगी. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे.हरि हर वीरा मल्लूपवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विवादों के बीच ये फिल्म 24 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. ये एक पीरियड एक्शन-एडवेंचर तेलुगु फिल्म है जिसे कृष जगरलामुड़ी ने डायरेक्ट किया है. पवण कल्याण के साथ 'हरि हर वीरा मल्लू' में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज भी नजर आएंगे.द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्समार्वल कॉमिक्स की सुपरहीरो फिल्म द 'फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' भी 25 जुलाई को थिएटर्स में आ रही है. ये अमेरिकी फिल्म सुपरहीरो टीम फैंटास्टिक फोर पर बेस्ड है जो कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 37वीं फिल्म और फैंटास्टिक फोर फिल्म सीरीज का सेकेंड रीबूट है. पेड्रो पास्कल, वैनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबन मॉस-बचराच लीड रोल में दिखेंगे.सो लॉन्ग वैलीविक्रम कोचर स्टारर फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी इंस्पेक्टर सुमन नेगी के किरदार में नजर आएंगी. वहीं आकांक्षा पुरी और अलीशा परवीन भी फिल्म का हिस्सा हैं. मान सिंह के डायरेक्शन में बनी 'सो लॉन्ग वैली' भी 25 जुलाई को ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.महावतार नरसिम्हामहाकाव्यात्मक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 3डी में 25 जुलाई को रिलीज हो रही है. 'महावतार नरसिम्हा' पांच भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी.थलाइवन थलाइवीतमिल फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' को पंडिराज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में विजय सेतुपति और नित्या मेनन लीड रोल में नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.