मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक ओर जहां मांडू के फाइव स्टार रिसॉर्ट में चुनावी रणनीति और नाच-गाने के मनोरंजन से भरे नव संकल्प शिविर में जुटी रही; वहीं, पन्ना जिले में कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने जनसरोकारों को लेकर कीचड़ में दंडवत यात्रा शुरू कर दी है.